उत्तराखंड-वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व डिप्टी स्पीकर अनुसूया प्रसाद मैखुरी का निधन
:-कोरोना से थे पीड़ित ,मैक्स अस्पताल में ली अंतिम सांस
देहरादून। कांग्रेस के कर्णप्रयाग से पूर्व विधायक और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष अनुसूया प्रसाद मैखुरी का शनिवार को लंबी बीमारी के बाद मैक्स अस्पताल में निधन हो गया । दरअसल अनुसूया प्रसाद मैखुरी को कोरोना के चलते मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी हालत काफी बिगड़ गई थी। जिसके बाद आज उन्होंने मैक्स अस्पताल के वेंटिलेटर पर अपनी आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है की अनुसूया प्रसाद मैखुरी की दोनों किडनी फेल होने के बाद उनका डायलिसिस भी किया जा रहा था । आपको बता दें कि अनुसूया प्रसाद मैखुरी 2002 से 2007 के बीच में बद्रीनाथ से विधायक रहे और फिर पुनः 2012 से 17 के बीच में कर्णप्रयाग से विधायक चुनकर आए इस दौरान वह विधानसभा में डिप्टी स्पीकर के रूप में भी कार्यरत रहे। कांग्रेस पार्टी ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें