उत्तराखंड: राज्य में बदलेगा मौसम का मिजाज, पढ़िए अगले 3 दिन मौसम पूर्वानुमान
देहरादून। उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज। मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट। राज्य में अगले तीन दिन यानी 5 अप्रैल से 7 अप्रैल तक मौसम में बदलाव होने की संभावना है। जिसमें राज्य के पर्वतीय व मैदानी जिलों में आंधी ,ओलावृष्टि एवं गरज के साथ बौछार और बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 5 एवं 6 अप्रैल को उत्तरकाशी ,चमोली ,देहरादून और रुद्रप्रयाग में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है तथा मैदानी जनपदों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। पर्वतीय इलाकों में गरज के साथ तेज बौछारें तथा मैदानी क्षेत्रों में आंधी का प्रकोप रहेगा। मौसम विज्ञान की माने तो राज्य में 7 अप्रैल को लगभग सभी जनपदों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।
मौसम के अचानक परिवर्तन से जहां गर्मी से लोगों को निजात मिलेगी तथा जंगलों में लगी आग पर भी काबू होगा वहीं किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि गेहूं की फसल कटाई का कार्य प्रगति पर है। किसान भाइयों की अधिकांश फसल खेतों में पड़ी हुई है।
मौसम विज्ञान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले 3 दिन मौसम का मिजाज बदला रहेगा। जिसको लेकर राज्य भर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें