उत्तराखंड: युवती ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज
काशीपुर। महिलाओं के साथ यौन हिंसा की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी बीच ताजा मामला यहां उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत काशीपुर से सामने आया है। पिथौरागढ़ निवासी एक युवती ने काशीपुर निवासी एक व्यक्ति पर पहले शादी का झांसा देकर यौन शोषण और बाद में विरोध करने पर अपने भाई व दो भतीजों के साथ उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक पिथौरागढ़ निवासी एक युवती ने काशीपुर पुलिस थाने में दी तहरीर में कहा है कि वह अक्टूबर 2020 में हरिद्वार स्थित एक फूड पार्क में नौकरी करती थी जहां उसकी मुलाकात काशीपुर निवासी एवं फूड पार्क के ठेकेदार जगदीश प्रजापति से हुई। इसी दौरान जगदीश ने उसे शादी का झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाए। और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करते रहा।
जबकि उसने उस पर विवाह का दवाब बनाया था। पीड़िता के मुताबिक उसे मालूम हुआ कि जगदीश पहले से शादीशुदा है तथा उसके 3 बच्चे भी हैं। विरोध करने पर 12 अप्रैल को जगदीश ने अपने भाई और दो भतीजों के साथ गैंग रेप किया। साथ ही गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गईं। पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें