उत्तराखंड:- यहां नानक सागर डैम में इस हाल में मिले युवक-युवती के शव
नानकमत्ता:- यहां उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत नानकसागर डैम में युवक-युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
युवक-युवती के हाथ एक दूसरे से आपस में बंधे हुए पाए गए हैं।
दोनों उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के निवासी हैं। युवती विवाहित बतायी गई है जबकि युवक कुंवारा था। दोनों विगत 3 अगस्त से लापता थे। जिनकी गुमशुदी बरेली थाने में दर्ज बतायी जा रही है।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को नानकसागर बैराज से करीब एक हजार मीटर पूरब की ओर ग्रामीणों ने डैम में तैरती लाशें देखी तो हडकंप मच गया , घटनास्थल के आसपास ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई सूचना पर मौके पर पहुंची
पुलिस ने दोनों शवों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया। इसमें युवक का बाया हाथ तथा युवती का दाहिना हाथ चुन्नी से बंधा था। पुलिस ने तलाशी में एक मोबाइल, आधार कार्ड व 810 रूपये की नगदी तथा दो जोड़ी चप्पल बरामद की।

पुलिस ने बताया कि मृतक किशन लाल कश्यप की उम्र 25 वर्ष है तथा गंगापुर कॉलोनी, बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला था जबकि मृतिका युवती राजकुमारी की आयु 21 साल है और रामगंगा कालोनी थाना बिहारी कैंप जिला बरेली उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी। यह भी पता चला है कि युवती की बरेली जिले में ही कुछ दिन पूर्व शादी हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार ये दोनों तीन अगस्त से अपने अपने घरों से लापता थे। जिनकी स्थानीय थाने में गुमशुदी दर्ज है। पुलिस ने दोनों के परिजनों को फोन द्वारा पूरे मामले से अवगत कराया दिया है। पुलिस दोनों शवों का पंचनामा भर कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
इधर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें