उत्तराखंड: यहां किशोरी को प्रेम जाल में फंसा कर बनाया अश्लील वीडियो फिर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म
आरोपी युवक के विरुद्ध पॉस्को समेत दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। उत्तराखंड में महिलाओं के साथ यौन हिंसा की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है इसी बीच यहां हरिद्वार जनपद अंतर्गत रुड़की के कलियर से किशोरी के साथ दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म ,पॉक्सो और जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
रुड़की के सिविल लाइंस कोतवाली थाना क्षेत्र पुलिस ने बताया कि कलियर क्षेत्र की एक किशोरी ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से समद नाम के एक युवक से हुई थी युवक ने बहला फुसलाकर कर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया।
आरोपी उसे कलियर के एक गेस्ट हाउस में ले गया यहां उसे पहनने के लिए युवक ने नई ड्रेस दी और पहन कर दिखाने के लिए कहा इस दौरान उसने चोरी से उसकी अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी और उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया। घर आने के बाद पीड़ित किशोरी ने अपने परिवार वालों को आपबीती सुनाई। किशोरी के परिजन पीड़िता को लेकर थाने पर पहुंचे और तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कारवाई की गुहार लगाई। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि रामपुर निवासी आरोपी समद के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो व ब्लैकमेल और जान से मारने की धमकी देने सहित संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें