उत्तराखंड में टिड्डी दल की दस्तक से किसानों में हडकंप , तराई से लेकर पहाड़ तक अलर्ट
उधमसिंहनगर/अल्मोड़ा ,18 जुलाई 2020। उत्तराखंड की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के तमाम गांव में टिड्डी दल ने तबाही मचाने के उपरांत यहां उत्तराखंड में भी दस्तक दे दी है। कृषि विभाग ने किसानों को सतर्क रहने को कहा है। इधर अल्मोड़ा चंपावत समेत राज्य के तमाम पर्वतीय जनपदों में टिड्डी दल को लेकर अलर्ट जारी किया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक टिड्डी दल ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत पूरनपुर करीमगंज आदि क्षेत्रों में किसानों की फसल चट करने के उपरांत शुक्रवार दोपहर बाद उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत यूपी की सीमा से सटे कई गांव के अलावा यहां किच्छा बाजपुर आदि क्षेत्र में भी टिड्डी दल ने दस्तक दी है।
किच्छा के ग्रामीण क्षेत्रों में टिड्डी दल ने किसानों की फसलों पर आक्रमण कर दिया, जिससे क्षेत्र के किसानों में हडकम्प मच गया। इस दौरान किसानों ने कीटनाशक दवाओं का छिडकाव, थाली बजाना, धुआं कर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया। इस मामले में क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया साथ ही आयुक्त कुमांयू से दूरभाष पर वार्ता कर ड्रोन से निरीक्षण करने व फायर.बिग्रेड लगाकर टिड्डी दल भगाने हेतु कहा। इधर बाजपुर के उप जिलाधिकारी एपी बाजपेई ने बताया कि बाजपुर क्षेत्र के किसानों को टिड्डियों के दल से सचेत रहने के साथ-साथ बताया गया है कि खेतों में पावर स्प्रेयर टैंकर से दवाइयों का छिड़काव कर तथा शोरगुल करते हुए ट्रैक्टर के तेज आवाज दुआ और आग से इनको भगाने के प्रयास करने के सुझाव दिए हैं।
इधर अल्मोड़ा के मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से ज्ञात हुआ है कि टिड्डी दल उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती गाॅवों तथा जनपद चम्पावत के कुछ क्षेत्रों में पहुॅच चुका है। इस दल के जनपद अल्मोड़ा में भी पहुॅचने से इन्कार नहीं किया जा सकता। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्होने जनपद के समस्त न्याय पंचायत प्रभारियों को अपने-अपने न्याय पंचायत में उपलब्ध स्प्रेयरों एवं कीटनाशकों को ‘‘रेडी टू एक्शन मोड‘‘ में रखने एवं आकस्मिकता की स्थिति में श्रमिकों आदि का प्रबन्ध करने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि स्पे्रयर एवं कीटनाशकों की कमी होने की सूचना तत्काल मुख्य कृषि अधिकारी को दूरभाष पर देना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने सभी न्याय पंचायत प्रभारियों को निर्देश दिये है कि स्थानीय स्तर पर ध्वनि विस्तारक यंत्र की उपलब्धता का आंकलन कर लें ताकि आवश्यकता होने पर तत्काल किराये पर लिए जा सके। उन्होंने बताया कि टिड्डी दल का स्वभाव है कि यह सुबह 07 बजे से लेकर सायं 7ः00 बजे तक सफर करते है। सूरज छिपते समय उचित स्थान देखकर बैठते है। यदि बैठने के समय तेज ध्वनि अथवा धुआ कर दिया जाए तो ये बैठ नहीं पाते है इस बात की जानकारी सभी किसानों को देना सुनिश्चित करेंगे। सभी न्याय पंचायत प्रभारी क्षेत्र के कृषकों/जनप्रतिनिधियों से सतत् सम्पर्क स्थापित कर टिडडी दल की वास्तविक स्थिति (लोकेशन) के बारे में सूचना का आदान-प्रदान करते रहने हेतु अपने अधीनस्थों को निर्देशित करना सुनिश्चित करेंगे एवं किसी भी क्षेत्र में टिडडी दल के आक्रमण की सूचना तत्काल जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम दूरभाष सं0 05962-230424 को देना सुनिश्चित करेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें