उत्तराखंड:-पंचतत्व में विलीन हुए शहीद देव बहादुर , नम आंखों से अंतिम विदाई
पंचतत्व में विलीन हुए शहीद देव बहादुर , हजारों नम आंखों से अंतिम विदाई ,सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई
किच्छा (उधम सिंह नगर)
देश की रक्षा के खातिर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले जांबाज अमर शहीद देव बहादुर को हजारों नम आंखों ने अंतिम विदाई दी। शहीद के पार्थिव शरीर का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
लेह लद्दाख में शहीद हुए किच्छा के ग्राम गौरीकला के लाल शहीद देव बहादुर का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार गांव के घाट पर किया गया।
यहां मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या ने कहा कि सरकार शहीद देव बहादुर के परिवार के साथ खड़ी है शहीद के परिवार को राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रूपये तथा 2 लाख भवन बनाने के लिए आर्थिक सहायता के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

गौरतलब है कि किच्छा के ग्राम गौरीकला निवासी देव बहादुर पुत्र शेर बहादुर थापा लद्दाख सीमा पर तैनात थे, गत 18 जुलाई को पेट्रोलिंग के दौरान एक माइंस से धमाके की चपेट में आकर वह घायल हो गए, जिनकी बाद मे
उपचार के दौरान मौत हो गई।

बुधवार की प्रातः शहीद जवान का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ सेना के वाहन से उनके गांव गौरीकॅला पहुंचा जिसकी सूचना पाकर क्षेत्र के हजारों लोग उनके गांव पहुंचे, इस दौरान हाथों में तिरंगा लिए युवाओं ने देश भक्ति के साथ जब तक सूरज चांद रहेगा देव तेरा नाम रहेगा के नारे लगाये।
शहीद के पार्थिव शरीर को देखकर उनके परिजनों के सब्र का बांध फूट पडा और उनके आंसू बह निकले, जिसे
देख सभी की आंखे नम हो गई ,
इसके बाद गांव के घाट पर शहीद को अश्रुपूर्ण विदाई दी गई।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ,पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड, संजीव कुमार सिंह, डा.गणेश उपाध्याय, अरूण तनेजा, बंटी पपनेजा, विवेक दीप सिंह, नारायण बिष्ट, दिलीप बिष्ट के अलावा पुलिस प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें