उत्तराखंड: नीती घाटी सुमना ग्लेशियर अपडेट, अब तक 384 लोगों का रेस्क्यू, 8 शव बरामद
मुख्यमंत्री ने किया प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण

चमोली। विगत 23 अप्रैल शुक्रवार को चमोली जिले के नीती घाटी के सुमना में बर्फबारी के बाद ग्लेशियर टूटने की घटना हुई थी। जानकारी के अनुसार अभी तक 384 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। जबकि 8 शव बरामद हुए है।
शुक्रवार को लगभग 4 बजे तिब्बत चाइना बॉर्डर पर ग्लेशियर सुमना – रिमखिम सड़क पर सुमना से लगभग 4 किमी दूर एक स्थान पर टूटा । यह जोशीमठ – मलारी- गिरथिडोबला – सुमना- रिमखिम क्षेत्र में स्थित है।
आपको बता दें कि यहाँ सड़क निर्माण कार्य के लिए पास में एक बीआरओ टुकड़ी और दो श्रमिक शिविर मौजूद हैं। एक सेना शिविर सुमना से 3 किलोमीटर (बीआर सुमना डिटेल से लगभग 1 किलोमीटर छोटा) स्थित है।
इस क्षेत्र में पिछले 5 दिनों से भारी बारिश और हिमपात हुआ है और अभी भी जारी है।
भारतीय सेना द्वारा तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया। 384 मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया है और अब वे आर्मी कैंप में हैं। दोनों शिविरों में अन्य मजदूरों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है। अब तक आठ शव बरामद किए गए हैं।
मल्टीपल लैंड स्लाइड के कारण 4 से 5 स्थानों पर सड़क की पहुंच कट जाती है। जोशीमठ से बीआरटीएफ की टीमें बीती शाम से भपकुंड से लेकर सुमना तक की स्लाइड्स को साफ करने में लगी हैं। इस पूरे इलाके को साफ करने में 6 से 8 घंटे लगने की उम्मीद है।
इस सम्बंध में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कमांडेंट मनीष कपिल ने ग्लेशियर टूटने की अधिकारिक पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ग्लेशियर टूट कर बीआरओ के समीप सड़क पर आ गया है।
कई दिनों से लगातार हो रही है बर्फबारी बीते दिनों से मौसम खराब व भारी बर्फबारी होने के कारण क्षेत्र में संचार माध्यम काम नही कर रहे हैं, वही इस बार नीति घाटी में लगातार भारी बर्फबारी हो रही है। जिससे सीमा पर तैनात सेना के आवागमन में बाधा भी उत्पन्न हो रही है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें