उत्तराखंड: नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म ,आरोपी गिरफ्तार
गर्भवती होने पर परिजनों को पता चला, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार
हरिद्वार। महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है, दरिंदे महिलाओं के साथ ही नाबालिग बच्चियों को भी निशाना बना रहे हैं।
इसी बीच यहां हरिद्वार जनपद से शर्मनाक खबर सामने आ रही है
नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने नौवीं की छात्रा को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, नाबालिग के गर्भवती होने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई।
बताया जा रहा है शुक्रवार रात पीडित छात्रा की अचानक तबीयत खराब हुई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां नाबालिग के गर्भवती होने का पता चला। यह सुन परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजन ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराने के साथ ही लिखित तहरीर सौंपी।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि आरोपी अंशुल के खिलाफ पोक्सो दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें