उत्तराखंड: टोने टोटके से नहीं मिला मनचाहा प्यार तो कर दी तांत्रिक की हत्या
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद पुलिस को मिली बड़ी सफलता। तांत्रिक हत्याकांड का खुलासा। तंत्र विद्या ही बनी तांत्रिक की हत्या की वजह।
तांत्रिक के माध्यम से लड़कियों को वश में करने में नाकाम आरोपित युवकों ने कर दी तांत्रिक की हत्या।
गौरतलब है कि विगत 16 जनवरी 2021 को जनपद के ग्राम रामपुर गंगा नहर निवासी तांत्रिक की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में पुलिस ने राहुल पुत्र नेत्रपाल निवासी हरचंदपुर माजरा हरिद्वार व विशाल पुत्र वीर सिंह निवासी इकबालपुर, गौरव पुत्र भानू कश्यप निवासी ग्राम जड़ौदा जट देवबंद सहारनपुर व आकाश कुमार पुत्र पवन कश्यप निवासी ग्राम सुनैटी झबरेड़ा को गिरफ्तार किया है। एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्ण राज एस ने बताया कि जांच में राहुल और विशाल की भूमिका सामने आई।
पूछताछ में दोनो आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो तांत्रिक इरफान को पिछले 2 साल से जानते थे और उन्होंने लडकियों को अपने वश में करने के लिए तांत्रिक को समय-समय पर पैसे देते थे अब तक लाखों रुपए खर्च कर चुके हैं।
तांत्रिक ताबीज और कई प्रकार के टोटके आदि देता था। लेकिन जिन लड़कियों से बहुत प्यार करते थे वह लड़की उल्टा उनसे नफरत करने लगी
तांत्रिक लडकियों को तो वश में नहीं कर पाया और उल्टा उनके परिवार पर ही जादू टोना कर दिया। इसके कारण उनके परिवार में आर्थिक व शारीरिक नुकसान होने लगा। जिससे वह परेशान रहने लगे थे।
दिसंबर में राहुल के पिता की आकस्मिक मृत्यु हो गई जिसकी मृत्यु का कारण भी उसने इसे टोटका को होना माना और इसी जादू टोना के छुटकारा पाने के लिए ने 16 जनवरी को तांत्रिक की हत्या कर दी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें