उत्तराखंड: जंगल की आग बुझाने गए बुजुर्ग की ऐसे हुई मौत, परिजनों में कोहराम
गैरसैंण। उत्तराखंड के जंगलों में इन दिनों आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। वन विभाग एवं पुलिस प्रशासन आग की घटनाओं को रोकने के लिए अलर्ट पर है। इसके अलावा स्वेच्छा से स्थानीय ग्रामीण भी आग बुझाने के कार्य में लगे हुए हैं।
इसी क्रम में गैरसैंण तहसील की सौनियाणा पंचायत के गडोली गांव में जंगल में लगी आग को बुझाने गए बुजुर्ग की आग में जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक मंगलवार को सौनियाणा गांव के पीछे के जंगल में अचानक आग लग गई। अपने खेत में हल लगा रहे लोक निर्माण विभाग के सेवा निवृत्त कर्मचारी 65 वर्षीय बुजुर्ग रघुवीर लाल ने जंगल में आग लगी देखी तो वे इसी बुझाने के लिए अकेले ही जंगल में चले गए। अचानक भड़क उठी और वह आग की लपटों में घिर गया जिससे उनकी जलकर मौत हो गई। विनोद कुमार नामक व्यक्ति ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे उधर दमकल की टीम भी घटनास्थल पर बुलाई गई और आग पर काबू पाया गया। रेंजर प्रदीप गौड़ ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने नौ बजे प्रात: जंगल में आग लगाई थी।
इधर बुजुर्ग रघुवीर लाल की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है उनके घर में पत्नी, बेटा (32), बहू और तीन पोते हैं। उनका बेटा भी खेतीबाड़ी करता है जबकि उनकी तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें