उत्तराखंड- चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म ,फिर ब्लैकमेल -फोटो वायरल
देहरादून। राज्य में दुष्कर्म की वारदातें बढ़ता चिंता का विषय बनता जा रहा है, आए दिन हवस के दरिंदे दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही एक शर्मनाक मामला यहां देहरादून की नेहरू कॉलोनी से सामने आया है। यहां अजबपुर कलां में एक कंपनी में काम करने वाली युवती ने कंपनी संचालक पर दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल करने का आऱोप लगाया है। युवती का आरोप है कि कंपनी संचालक ने दुष्कर्म कर उसे ब्लैकमेल किया औऱ उसकी अश्लील फोटो इंटरनेट पर अपलो़ड कर दी।
पीड़ित युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से आरोपी की कंपनी में सेल्स गर्ल का काम कर रही थी। संस्थान के मालिक आरिफ जमाल की पत्नी भी वहां बैठती थी। युवती ने आऱोप लगाया कि बीते दिनों आरिफ उसके साथ अश्लील बातें करने लगा। मना करने पर कुछ दिन ठीक रहा लेकिन लेकिन विगत 11 दिसंबर को संस्थान परिसर में ही आरिफ जमाल ने शाम को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पीने को दिया युवती को चक्कर आने लगे। बताया कि इसके बाद आरिफ खुद युवती को गाड़ी में बिठा कर घर छोड़ने ले गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि रास्ते में आरिफ ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो-फोटो बनाई।
युवती ने पुलिस को बताया कि इस घटना के बाद शरीर में दर्द होने के कारण वो 3-4 दिन काम पर नहीं गई। 16 दिसंबर को लगभग दिन में 11 बजे आरिफ ने युवती को फोन किया और काम पर आने के लिए मोथरोवाला चौक पर बुलाया। आरिफ जमाल युवती को गाड़ी में बिठा कर सहस्रधारा ले गया, जहां एक रिसॉर्ट में आकर उसने गाड़ी रोकी औऱ एक कमरे में ले गया और जहां उसके साथ अभद्र व अश्लील हरकतें करने लगा।
युवती ने आरोप लगाया कि जब उसने इसका विरोध किया तो आरिफ ने उसे अश्लील फोटो दिखाई। युवती का आरोप है कि आरिफ उसे 18 दिसंबर को रिस्पना पुल पर ले गया और वहां अपने दोस्त शकील और मोहन से मिलवाया औऱ उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने को कहा। युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपित ने युवती की फोटो इंटरनेट पर डाल दी। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें