उत्तराखंड:-चमोली जिले में बादल फटने से एक महिला की मौत ,बच्ची घायल
चमोली:- देवभूमि उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में बारिश का कहर जारी है। यहां चमोली जिले में बादल फटने की घटना सामने आई है जिसमें एक महिला की मौत हो गई तथा 1 बच्ची घायल है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रशासन रेस्क्यू अभियान में जुटा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चमोली जनपद अंतर्गत घाट ब्लॉक के पडेर गांव के किमदु तोक में देर रात बादल फटने की घटना हुर्ई जिसके चलते एक महिला मलबे में दब गई तथा 12 वर्षीय बच्ची हुई घायल घायल को अस्पताल लाया गया ।

ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह ने बताया कि सुबह तड़के 3:00 बजे की घटना है परिवार में सभी लोग सो रहे थे अचानक से गांव के ऊपर बादल फटने के बाद मलवा आया और जिसमें देवेश्वरी देवी पत्नी रघुवीर सिंह 32 वर्ष की मलबे में दबकर मौत हो गई है , ग्रामीणों ने महिला के शव को निकाल दिया है वही गौशाला और मवेशियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने बताया हादसे में घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मवेशियों तथा गौशाला को भी काफी नुकसान पहुंचा है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें