उत्तराखंड कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले , 14 बिंदुओं पर लगी मुहर
देहरादून- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई जिसमें तमाम महत्वपूर्ण फैसले किए गए ।
शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने दी कैबिनेट बैठक में हुए फैसलों की जानकारी
बैठक में 14 बिंदुओं पर लगी कैबिनेट की मोहर
एक बिंदु पर कमेटी बनाई गई है
लेबर और इंडस्ट्री से संबंधित कमेटी बनाई गई है
बैठक में राज्य में आगामी स्थिति पर कोविड-19 को लेकर चर्चा की गई
प्रदेश में 13 तारीख को कोरोना मरीज की संख्या 70 थी और 20 तारीख को 130 हो गई
रिकवरी प्रतिशत पहले 65% था जो घटकर अब 40% आ गया है
प्रदेश में प्रवासियों की संख्या 56% तबलीगी मरकज के 32% कुल मिलाकर 88% है
प्रदेश से 45 हजार से अधिक अपने राज्यों में पहुंचे- मदन कौशिक
कहां – उत्तराखंड से बिहार जाने वाले प्रवासियों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
15वे वित्त आयोग में पंचायती राज और शहरी स्थानीय निकाय मे किया गया परिवर्तन
उत्तराखंड जॉब चकबंदी एवं नियमावली 2020 में किया गया परिवर्तन
शराब के फुटकर विक्रेता 2019-20 मार्च के 10 दिन में 34 करोड दी थी 2020-21 में 195 करोड होगा
मुख्यमंत्री राज्य कृषि विकास योजना की योजना में 70% भारत सरकार देगी और 30% राज्य सरकार देगी
परिवहन व्यवसाय के परमिट को लेकर लिया गया निर्णय
वाहनों के परमिट पर 1 साल की दी गई छूट
टैक्सी, टाइप, मैक्सी,ऑटो रिक्शा विक्रम के परमिट पर 3 महीने की छूट दी गई
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें