उत्तराखंड- एम्स ऋषिकेश में मरीज की तीमारदार मिली कोरोना पॉजिटिव , 61 पंहुचा आंकडा
देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण का एक नया केस सामने आया है।
,इसी के साथ राज्य में अब तक 61 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें से अब तक 39 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एम्स ऋषिकेश में कार्यरत मरीज की तीमारदार में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है यह 38 वर्षीय महिला पौडी की निवासी हैं तथा एम्स के यूरोलॉजी वार्ड में संक्रमित हुई है। एम्स पीआरओ हरीश थपलियाल ने पुष्टि की है।
इसी के साथ एम्स में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या 6 हो गई है। जबकि एक कोरोना संक्रमित पाई गई महिला की ब्रेन हैमरेज के चलते मृत्यु हो चुकी है।
राज्य में अब तक कुल 61 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 39 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें