उत्तराखंड:IPL में सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन सटोरिए गिरफ्तार
फॉर्च्यूनर कार में बैठकर लगाते थे आईपीएल मैच पर सट्टा
हरिद्वार। जनपद की रुड़की पुलिस ने आईपीएल में सट्टे का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को दबोचा। पकड़े गए सटोरियों के पास ₹54200 की नगदी, आधा दर्जन मोबाइल फोन, फॉर्च्यूनर कार सट्टा पर्ची समेत तमाम सामग्री बरामद हुई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशा निर्देशन में सटोरियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने आईपीएल में सट्टे के कारोबार का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की
कोतवाली गंगनहर पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अवैध सट्टे के विरुद्ध अभियान के दौरान तीन व्यक्तियों को हजारों की रुपए नकदी व 6 फोन व एक सट्टा पर्ची आईपीएल व घटना में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर कार के गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम विशाल कथूरिया पुत्र सुभाष कथूरिया निवासी आवास विकास कालौनी थाना गंगनहर, व जुल्फिकार पुत्र मुन्शब निवासी ग्राम इब्राहिमपुर कोतवाली गंगनहर , कुर्बान पुत्र यासीन निवासी मदरसे वाली गली रामपुर कोतवाली गंगनहर बताया। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह सट्टेबाजी में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर कार में बैठकर गूगल क्रोम में राकेट एक्सच पर आईडी बनाकर ऑनलाइन सट्टा लगवाते है तथा फोन से बोली लगवाते है तथा समस्त सट्टे का कार्य फोन से संचालित करते है तथा बीच बीच मे गाड़ी की लोकेशन बदल देते है जिससे कि पुलिस पकड़ न सके इस धंधे से वह मोटा मुनाफा कमाते हैं। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। सटोरियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में कोतवाल मनोज मैनवल, वरिष्ठ उप निरीक्षक देवराज शर्मा, सीआईयू प्रभारी एसआई जहाँगीर उप निरीक्षक मनोज सिरोला, हेड कांस्टेबल एहसान अली, मुकेश जोशी, रणवीर सिंह, सुरेश रमोला,कपिल, जाकिर ,रविंद्र
महिपाल शामिल रहे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों से कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, आईपीएल में सट्टा लगाने वाले कई लोग पुलिस के रडार में आ चुके हैं जिन पर जल्दी ही पुलिस शिकंजा कर सकती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें