उत्तराखंड(दु:खद): पहाड़ में घास लेने गई महिला की पेड़ से गिरकर दर्दनाक मौत
बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद से दुखद खबर सामने आ रही है यहां मवेशियों के लिए जंगल घास लेने गई महिला की पेड़ से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में शोक की लहर छा गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में रविवार को पशुओं के लिए चारा लेने गई एक महिला पेड़ से गिर गई जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना जनपद के काफिले गैर तहसील के बोहला गांव की है। रविवार को यहां निवास करने वाले किशन सिंह की पत्नी लीला देवी 40 वर्ष महिलाओं के साथ जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। इस दौरान वह चारा काटने के लिए पेड़ में चढ गई। तभी उसका पैर फिसलने से अचानक नियंत्रण बिगड़ गया और वह पेड़ से नीचे गिर गई।
साथ की अन्य महिलाओं ने तत्काल गांव में सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। महिला का एक बेटा और बेटी है। जबकि पति श्रीनगर में प्राइवेट जॉब करता है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।
गौरतलब है कि पहाड़ों में चारे की व्यवस्था ना होने के कारण महिलाओं को जंगलों पर ही निर्भर रहना पड़ता है जिसके चलते आए दिन वन्यजीवों का शिकार बनने के साथ ही इस तरह की दुखद घटनाएं प्रकाश में आती हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें