उत्तरकाशी- 60 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 1.75 किलो चरस के साथ चार गिरफ्तार
:-60 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
:-कोतवाली उत्तरकाशी में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत
उत्तरकाशी। जनपद में नशे,मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान स्थान ग्राम अलेथ के समीप से दो व्यक्तियों प्रेम सिंह पुत्र स्व- वीर सिंह निवासी वार्ड नं0 10 ज्ञानसू उत्तरकाशी उम्र 43 वर्ष व बलबीर सिंह कंडियाल पुत्र आनन्द सिंह कंडियाल निवासी ग्राम कंडियाल गांव थाना लम्बगांव तह. प्रताप नगर जनपद टिहरी गढवाल उम्र 42 वर्ष को वाहन संख्या UK09CA-0873 पिकअप से 60 पेटी अवैध अंग्रेजी शऱाब (50 पेटी Soulmate 4 each other whisky 180ml, 8 पेटी Soulmate blue whisky 180ml, 2 पेटी Soulmate blue whisky 375ml) का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी में ‘आबकारी अधिनियम’ के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना में संलिप्त वाहन को पुलिस द्वारा सीज किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु 1000 रु0 के नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की गई।
:-1.754 किग्रा अवैध चरस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
उत्तरकाशी के नशे,मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान क्रम मे रात्रि में चौकी डामटा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान स्थान बदानी खड्ड राष्ट्रीय राजमार्ग से दो व्यक्ति गुरप्रीत सिंह पुत्र इन्द्र सिंह निवासी 163 खुड़बुड़ा मोहल्ला थाना कोतवाली जिला देहरादून उम्र 27 वर्ष, शाहरुख पुत्र आस मोहम्मद निवासी राजीव नगर तल्ली कण्डोली थाना रायपुर देहरादून उम्र 27 वर्ष को वाहन संख्या UK07TB-5044 (swift dzire) से गुरप्रीत उपरोक्त को 1.226 किग्रा व अभियुक्त शहारुख उपरोक्त को 528 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध चौकी डामटा, थाना पुरोला पर एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना में संलिप्त वाहन को पुलिस द्वारा सीज किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु 1000 रु के नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें