उत्तरकाशी: डीएम ने लगाया जनता दरबार, फरियादियों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण
उत्तरकाशी। जनपद की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यमुनावैली के सुदूरवर्ती तीनों विकासखंड के जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण के लिए नौगाँव प्रखंड के लोनिवि निरीक्षण भवन परिसर में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित किया गया। जिसमें तहसील मोरी, पुरोला बड़कोट के फरियादियों ने अपनी शिकायतें एवं समस्याएं दर्ज कराई। शिविर में कुल 230 शिकायतें व समस्याएं दर्ज हुई। जिसमें 190 समस्याओं व शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जबकि शेष समस्याओं को सम्बंधित विभागों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। तथा शिकायत कर्ता को उनकी समस्या के निस्तारण के बारे में पत्र लिखकर सूचित करने के निर्देश दिए है।
शिविर में पुरोला विधायक श्री राजकुमार व यमुनोत्री विधायक श्री केदार सिंह रावत भी उपस्थित रहे।
शिविर में सड़क,पानी,बिजली,स्कूलों की मरम्मत कार्य,प्रतिकर मामले,नहर, पार्किंग,आदि समस्या प्रमुख रही।
शिविर में श्याम सिंह राणा द्वारा अवगत कराया गया कि बेडोग तोक में एक वर्ष से पेयजल लाइन बंद है पुनः निर्माण कार्य करने, भंकोली व बेरिया तोक में सिंचाई नहर की मरम्मत कार्य हेतु शीघ्र निविदा आमंत्रित करने की मांग की गई। ताकि किसानों को नकदी फसल की खेती हेतु सिचाई की व्यवस्था हो सकें। जिस पर जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर टेंडर आमंत्रित करने के निर्देश ईई को दिए। जयचंद रावत द्वारा जखोल लिवाड़ी -फिताड़ी सड़क मार्ग के अवशेष कार्य शीघ्र शुरू कराने का अनुरोध किया।ईई पीएमजीएसवाई द्वारा आश्वस्त किया कि शासन से धनराशि प्राप्त होते ही सड़क मार्ग का कार्य एक सप्ताह के भीतर शुरू किया जाएगा। जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर सड़क मार्ग का कार्य शुरू कराने के साथ ही फ़ोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने के निर्देश ईई को दिए। पूर्व विधायक प्रत्याक्षी दुर्गेश्वरलाल द्वारा मोरी सतलुज कम्पनी द्वारा मजदूरों के ऊपर फर्जी मुकदमें दर्ज करने, मसरी अग्नि कांड पीड़ित के 28 परिवारों को मकान दिलाने व मसरी मोटर मार्ग का प्रतिकर दिलाने की मांग की। वहीं उनके द्वारा पीएमजीएसवाई सड़क लोलसी-बेगल सड़क का प्रतिकर अनुसूचित जाति के परिवार को नही मिलने का मामला भी उठाया जिस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिया है। जनक सिंह रावत द्वारा लिवाड़ी,फिताड़ी,राला कासला में, प्रधानमंत्री आवास में भारी अनियमितता का मामला उठाया। जिस पर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए।
ग्राम प्रधान सुनारा द्वारा सिंचाई नहर की मरम्मत करने व सुनारा छानी में बीम गदेरा में हाईड्रम योजना को ठीक करवाने की मांग की गई। ग्राम प्रधान द्वारा भाटिया पंचायत भवन बनाने की मांग की गई। सूखाग्रस्त होने से गेंहू,मसूर आदि फसल खराब होने के कारण मुआवजा देने व सेब बगीचों में पौधों की सिंचाई हेतु सिचाई टैंक बनाने की मांग की। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सकल चंद रावत द्वारा नगर पंचायत नौगाँव में पार्किंग बनाने तथा नौगाँव बाजार में पानी का संकट को दूर करने हेतु लिफ्ट योजना स्थापित करने व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगाँव में महिला डॉक्टर की तैनाती करने एवं नौगाँव सियोरी फलपेटी की सड़क निर्माण के कार्य कराने की मांग की। दयाराम नेगी द्वारा हुडोली विद्यालय में चार दिवारी निर्माण व पटावरी चौकी मरम्मत तथा गैंडा प्राथमिक विद्यालय की छत मरम्मत करने की मांग की गई। सोबत सिंह राणा द्वारा गढ़ में जिओ टावर लगाने का अनुरोध किया गया।
प्रदीप रांगड़ व ब्लाक प्रमुख मोरी द्वारा नैटवाड़ बाजार व इंटर कालेज शांकरी, नैटवाड़ में अतिक्रमण हटाने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने अतिक्रमण वाले स्थान की मार्किंग करने व लोगों को स्वंय अतिक्रमण हटाने के लिए दो सप्ताह का समय देने के निर्देश एसडीएम को दिए। नही हटाने पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। भरत सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि पीएमजीएसवाई द्वारा वर्ष 2017 में कीमी में सड़क सीमांकन के इतर सड़क कटिंग की गई खेत, सेब के पेड़ व सुरक्षा दीवार तोड़ी गई। लेकिन प्रतिकर वर्तमान तक नही मिला है।जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन से सबसे ज्यादा प्रतिकर उत्तरकाशी को मिला है। विभाग को शीघ्र ही चरणबद्ध रूप से प्रतिकर वितरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए जा चुके है।
शिविर में कफनौल में वर्ष 2013 में आई आपदा के पीड़ित 20 परिवारों ने मकान क्षतिग्रस्त होने व भूमि धसाव होने के कारण विस्थापन का मामला भी उठाया। जिस पर अवगत कराया गया कि उक्त परिवार के विस्थापन की रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है। प्रताप चौहान द्वारा बिरला, जरड़ा,नरयूंका मोटर मार्ग का डामरीकरण करने की मांग की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि ज्वंलत मुद्दों का निस्तारण मौके पर किया गया है। इसके अलावा देश के कुछ राज्यों में कोविड के केस बढ़ें है। हमारे जनपद में भी चार पांच केस प्रतिदिन आ रहें है। इसलिए 45 वर्ष के ऊपर सभी नागरिक कोविड टिका जरूर लगवाएं। तथा सभी को सावधानी बरतने,सिम्पटम दिखने पर जांच कराएं। इसके अलावा आजकल मौसम शुष्क बना हुआ है जिस कारण जंगलों में आग लगने की सम्भावना बनी रहती है। इसलिए कोई भी नागरिक जंगलों में अपने हित के लिए आग न लगाएं।यदि जंगलो में आग लगती है तो इसकी सूचना आपदा प्रबंधन विभाग को दे। तथा स्वयं भी वन विभाग का सहयोग करने की बात कही।
जिलाधिकारी ने नौगाँव पेयजल की निविदा कुमाऊं मंडल में प्रकाशित करने पर व्यापार मंडल व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर जल संस्थान पुरोला डिवीजन के ईई सहित सभी कार्मिकों के वेतन रोकने के निर्देश दिए। जब तक पुनः निविदा आमंत्रित नही की जाती है तथा पेयजल योजना का कार्य शुरू नही किया जाता है तब तक वेतन आहरण पर रोक लगा दी है।
शिविर के समापन में विधायक यमुनोत्री ने श्री केदार सिंह रावत ने कहा कि सरकार जनता के द्वार पर आयी है। आप सभी की समस्याओं का ससमय निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारियों से अपेक्षा की है कि जनहित के कार्य में प्राथमिकता दी जाय।स्वरोजगार के लिए स्थानीय व प्रवासियों को बैंकर्स क्षेत्रीय जनता का सहयोग करें अनावश्यक रूप से उन्हें इदर- उधर न भटकाया जाय। विधायक यमुनोत्री ने कहा बड़कोट पेयजल समस्या से जल्द निजात मिल जाएगी इस हेतु जिलाधिकारी ने 70 लाख की धनराशि स्वीकृत कर दी है जिसका कार्य शुरू कर दिया गया। बड़कोट गांव में बहुमंजिला पार्किंग बनेगी, सरुखेत में भी छोटी पार्किंग बनाने के लिए वन भूमि हस्तांतरित करने की कार्यवाही की जा रही है।
पुरोला विधायक श्री राजकुमार ने कहा कि सरकार की यह बड़ी पहल है। सरकार जनता के द्वार है जनता की समस्या का निस्तारण उनके द्वार पर किया गया। क्षेत्रीय अधिकारी जनता की छोटी-छोटी समस्या अपने स्तर पर निस्तारण करें। ताकि उन्हें जिला मुख्यालय के चक्कर न काटने पड़ें।
शिविर में उप जिलाधिकारी बड़कोट चतर चौहान, पुरोला सोहन सैनी, ईई लोनोवि धीरेंद्र कुमार, सुरेश तोमर,ब्लाक प्रमुख मोरी बचन पंवार, श्याम डोभाल,सुरेंद्र सिंह रावत,सुरेंद्र देवजानी समाजसेवी मनमोहन चौहान सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें