उत्तरकाशी-गहरी खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन , एक की मौत- पांच घायल
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन सड़क हादसों के चलते अनेक लोग अकाल मौत के ग्रास बन रहे हैं।
ताजा मामला यहां उत्तरकाशी जनपद अंतर्गत बड़कोट तहसील के पास कंडारी में आज सुबह 11:00 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 6 यात्रियों को लेकर आ रहा यूटिलिटी वाहन डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक हादसे में घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बचाव राहत दल ने 108 आपातकालीन सेवा की मदद से घायलों को सीएचसी ड़ामटा में लाया गया है। यहां घायलों में से एक पुरुष और एक महिला सहित एक छोटी बच्ची को गंभीर चोट लगने की वजह से हायर सेंटर रेफर किया गया है साथ ही 2 घायलों का सीएससी में ही उपचार किया जा रहा है इसके अलावा मृतक व्यक्ति का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है बताया जा रहा है यूटिलिटी वाहन गोदिन से डामटा जा रहा था।
जिले के आपातकालीन परिचालन केन्द्र उत्तरकाशी से की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मृतक का नाम विजय दास है जो कि 21 वर्षीय ग्राम गोदीन का निवासी है। इसके अलावा घायलों में सूरत दास, रोहित, नीतू, कनिष्का,अवंतिका है जिन्हें एसडीआरएफ पुलिस और राजस्व टीम ने रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें