ई- रवन्ना पोर्टल में फिर आई खराबी , चार हजार वाहन गौला नदी में फंसे
ई-रवन्ना का सर्वर डाउन होने से गौला नदी में फंसे चार हजार वाहन
आए दिन सर्वर खराब होने से वाहन स्वामियों में आक्रोश
लालकुआं (नैनीताल)। खनन विभाग के ई-रवन्ना पोर्टल में रोजाना आ रही दिक्कतों से गौला नदी से उपखनिज ढोने वाले वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गुरुवार को एक बार फिर ई-रवन्ना के पोर्टल में तकनीकी खराबी आने से चार हजार वाहन गौला नदी में ही फंस गए।
गौरतलब है कि गुरुवार को खनन विभाग के ई-रवन्ना के पोर्टल में खराबी आ गई। वन निगम द्वारा तमाम प्रयास करने के बाद भी साम तक साढ़े तीन हजार वाहन ही बाहर नही निकल पाए। जबकि चार हजार वाहन गौला नदी में ही फंसे रहे। जिससे वाहन चालकों व स्वामियों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर रोजाना आ रही दिक्कतों से वाहन स्वामियों में आक्रोश व्याप्त है। गौला खनन समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह दानू का कहना है कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। बता दें कि गत 3 फरवरी को भी खनन विभाग के ई पोर्टल में आई तकनीकी खराबी के कारण गौला नदी में साढे तीन हजार वाहन फंस गए थे। जिसके बाद चार फरवरी को गौला नदी पूरी तरह से बंद रही। 5 फरवरी को वाहनों की निकासी के बाद ही गौला से खनन निकासी सुचारू हो पाई।
इसके बाद गुरुवार को फिर से एक बार फिर खनन विभाग के ई पोर्टल में तकनीकी खराबी आ गई।
इधर मामले में डीएलएम वाई के श्रीवास्तव का कहना है कि खनन विभाग को कई बार लिखित व मौखिक सूचना दी जा चुकी है। लेकिन समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें