इको क्लब का राज्य स्तरीय बेबीनार आयोजित
इको क्लब की राज्य स्तरीय वेबीनार आयोजित
नैनीताल:-पर्यावरण हरेला स्वच्छता अभियान जैसे मुख्य बिंदुओं को लेकर राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में अपर राज्य परियोजना अधिकारी मुकुल कुमार सती ने विभिन्न दिशा निर्देश प्रदान किए ।

इस अवसर पर उनके द्वारा समस्त जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं अन्य प्रधानाचार्य को इको क्लब प्रभारी से वार्ता की और उन विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उनके द्वारा शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए दिए गए निर्देशों के बारे में भी अवगत कराया।
जनपद नैनीताल से राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख के प्रभारी प्रधानाचार्य गौरीशंकर काण्डपाल तथा राजकीय इंटर कॉलेज पतलोट के इको क्लब प्रभारी आशुतोष शाह ने ऑनलाइन सेमिनार में प्रतिभाग किया ।
इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए गौरीशंकर काण्डपाल ने कहा कि, उनके द्वारा विद्यालय में हरेला पर्व के अवसर पर मेरा हरेला सबसे अच्छा ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त शिक्षकों एवं कार्मिकों के द्वारा विद्यालय में तथा बच्चों के द्वारा घर पर पौधारोपण किया गया।
सेमिनार में आशुतोष शाह ने विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों पौधारोपण कार्यक्रम तथा लॉक डाउन की अवधि में विद्यालय के शिक्षक कमल बेलवाल के द्वारा विद्यालय परिसर में बनाई गई चित्रकारी का प्रेजेंटेशन भी दिखाया ।
वेस्ट वॉरियर्स ,देहरादून टीम के द्वारा वेस्ट प्रोडक्ट मैनेजमेंट पर अपना व्याख्यान दिया जिसमें विभिन्न माध्यमों से अपशिष्ट पदार्थों के तीन आर विधि जिसमें रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल
से निस्तारण की बात कही।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें