अल्मोड़ा-DM ने डीएलआरसी की बैठक में दिए निर्देश , ऋण आवेदन लंबित ना रखें बैंक
अल्मोड़ा 23 नवम्बर। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कलैक्ट्रेट सभागार में डीएलआरसी (जिला स्तरीय पुर्नरीक्षण समिति) की बैठक बैंक अधिकारियों व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ ली। बैठक में उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देश दिये कि वर्तमान में कोविड-19 के कारण कई प्रवासी वापस लौटे हैं जो अपना स्वरोजगार करना चाह रहे है और कई लोग जनपद में ही अपना छोटा कारोबार करने के लिए विभिन्न विभागों की योजनाओं के अन्तर्गत ऋण हेतु आवेदन करते है। लेकिन बैंकों द्वारा कई बार आवश्यक ऐसे आवेदनों को लम्बित रखा जा रहा है जिससे राज्य एवं केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ प्रवासियों को नहीं मिल पा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि कई आवेदन स्वीकार होने के बाद भी उनमें ऋण वितरित नहीं किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आवेदनों को अनावश्यक लम्बित रखना बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने सभी बैंकर्स को ऐसे आवेदनों को तत्काल स्वीकृत या अस्वीकृत करने के निर्देश दिये और कहा कि बैंक में एक चैकलिस्ट भी चस्पा की जाय जिससे आवेदक एक बार में ही कमियों को पूर्ण करते हुए ऋण हेतु सभी दस्तावेज जमा कर दें।

जिलाधिकारी ने बैठक में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आदि के अन्तर्गत दिये जा रहे ऋण की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत बैंकों द्वारा किये गये वित्त पोषण की समीक्षा की और बैंकों को ज्यादा से ज्यादा वित्त पोषण करने के निर्देश दिये। उन्होंने फसली ऋण व कृषि मियादी ऋण में भी लक्ष्य के अनुसार वित्त पोषण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने ऋण जमा अनुपात को भी बढ़ाने के निर्देश बैंकर्स को दिये। उन्होंने समस्त बैंकों से अपेक्षा की है कि वे ऋण जमा अनुपात को मानक स्तर 40 प्रतिशत से अधिक करने के लिए योजना बनाकर कार्य करवाना सुनिश्चित करें।
इस दौरान उन्होंने वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, दीनदयाल होम स्टे योजना अन्तर्गत बैंकों में ऋण हेतु लम्बित आवेदनों की समीक्षा करते हुए आवेदनों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि स्वरोजगार के लिए जो योजनायें संचालित की जा रही है उन योजनाओं का सफल क्रियान्वयन एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए ऋण प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में डिप्टी कलेक्टर गौरव पाण्डे, महाप्रबन्धक उद्योग डा0 दीपक मुरारी, लीड बैंक अधिकारी रजनीश कुमार साह के अलावा सभी बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें