अल्मोड़ा-DM ने किया एक दिवसीय वर्चुअल अल्मोड़ा महोत्सव 2020 का शुभारंभ
अल्मोड़ा 28 अक्टूबर। कला, संस्कृति, पारम्परिक संगीत एवं लोक नृत्य का अनूठा संगम अल्मोड़ा महोत्सव, 2020 का एक दिवसीय वर्चुवल अल्मोड़ा महोत्सव का शुभारम्भ आज जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने उदय शंकर नाट्य अकादमी में किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अल्मोड़ा शहर हमारी सांस्कृतिक विरासत ही नहीं वरन हमारी पहचान भी है।
उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों से जनपद के कई स्थानों में महोत्सवों का आयोजन किया गया साथ ही अल्मोड़ा शहर में अल्मोड़ा महोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जो इस वर्ष कोविड-19 के कारण नहीं हो पाया। परम्परा को बनाये रखने के लिए सांकेतिक रूप में आज अल्मोड़ा महोत्सव का तृतीय संस्करण वर्चुवल माध्यम से किया गया ताकि इस परम्परा को बनाये रखा जा सके।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत जनमानस से सतर्कता बरतने तथा संक्रमण से बचाव हेतु अपनाये जाने वाले उपायों यथा शारीरिक दूरी का पालन एवं अनिवार्यतः मास्क का उपयोग करने, भीड-भाड से दूर रहने की अपील की भी है। उन्होंने कहा कि जागरूक रहते हुए सार्वजनिक स्थानों, बाजारों एवं विभिन्न आयोजन स्थलों पर मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का पालन करने से संक्रमण से स्वयं एवं अपने परिजनों के साथ ही दूसरों को भी बचाया जा सकता है। इस कार्यक्रम में भातखण्डे संगीत महाविद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त कत्थक कलाकार शैकी सिंह, पंकज रावत द्वारा ‘‘कत्थक यात्रा’’ नृत्य प्रस्तुत किया वहीं स्थानीय कलाकरों ने गढ़वाली, हिमाचली नृत्य भी प्रस्तुत किया। वहीं अनिल ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
इस दौरान अल्मोड़ा शहर के प्रसिद्ध रैपर गौरव मनकोटी जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे। उन्होंने अपना प्रसिद्व रैप गीत ‘‘सीधे पहाड़ से‘‘ सहित अनेक रैप गीतो से सबको अपनी ओर आकर्षित करते हुए उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम का प्रसारण फेसबुक, यूटयूब सहित अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम का संचालन विभू कृष्णा ने किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, उपजिलाधिकारी गौरव पाण्डे, जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे, शेखर लखचैरा, बी0एस0 मनकोटी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेन्द्र सिंह कठैत, अर्थ एवं संख्याधिकारी जी0एस0 कालाकोटी, विद्या कर्नाटक, जयमित्र बिष्ट, प्रशान्त जोशी, नरेन्द्र कुमार, विनोद राठौर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें