अल्मोड़ा-DM ने एनएचएम बैठक में 54 करोड़ की कार्य योजना की अनुमोदित
अल्मोड़ा 20 नवम्बर। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु कुल 54 करोड़ रू0 की कार्य योजना (पीआईपी) को जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित किया गया जिसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए जिला चिकित्सालय में ब्लड कम्पोनेंट सैपरेशन यूनिट के लिए 85 लाख रू0, क्षेत्रीय ड्रग वियर हाउस के लिए 03 करोड़ रू0, फ्री डायग्योस्टि हेतु 86 लाख रू0, रेडियोलाॅजी हेतु 20 लाख रू0, पैथोलोजिकल सर्विसेस के लिए 29 लाख रू0, प्रसूति महिलाओं हेतु डायग्नोस्टि मद में 33 लाख रू0, एएनएमटीसी में निर्माण कार्य के लिए 01 करोड़, मानिटरिंग एवं सुपरविजन के लिए 60 लाख रू0, आशाओं व फसेलेटर हेतु प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत सामाजिक सुरक्षा हेतु 342 रू0 प्रतिवर्ष की दर से 3.30 लाख की बीमा राशि तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत मानव संसाधन के मानदेय में बढ़ोत्तरी किये जाने आदि प्रस्तावों को जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त धनराशि को अनुमोदित करते हुए शासन को प्रेषित किया गया है जहा से यह कार्य योजना भारत सरकार को स्वीकृति हेतु प्रेषित किया जायेगा। इसके अलावा जनपद में 80 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों को वेलनेस सेन्टर बनाये जाने हेतु भी प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। वर्तमान में 129 उपकेन्द्रों को वेलनेस सेन्टर बनाये जाने का कार्य गतिमान है। इस बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, डीपीएम, एनएचएम दीपक भट्ट के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें