अल्मोड़ा:-विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर जिले को बाल श्रम मुक्त करने का संकल्प
अल्मोड़ा 12 जून, 2020 । विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता एक बैठक संपन्न हुयी। बैठक में वर्तमान में जिले में बाल श्रम की स्थिति तथा बाल श्रम के संवैधानिक तथा विधिक पत्र पर चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा सभी संस्थाओं तथा सम्बन्धित विभागों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा प्रशासन के सहयोग से कार्य करते हुए जनपद को बाल श्रम मुक्त किये जाने का संकल्प किया गया।

उन्होने कहा कि जनपद में बाल श्रम से सम्बन्धित मामले नहीं हेै जो एक अच्छी बात है। उन्होने श्रम विभाग के अधिकारियों को निरन्तर निरीक्षण कर ऐसे लोगों के विरूद्व कार्यवाही करनी चाहिए जो बालश्रम करवा रहे हों।
जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि जनपद में बालश्रम से सम्बन्धित घटनाएं न हों। बालश्रम को रोकना और ऐसे बच्चों का पुर्नवास किया जाना जो किन्ही परिस्थितियों में बालश्रम कर रहे हों, इस पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए विभाग व चाइल्ड लाईन संस्था, विधिक सेवा प्राधिकरण, बाल कल्याण समिति के सदस्य, पुलिस विभाग आदि सभी की सामुहिक जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर चाइल्ड लाईन विधिक सेवा प्राधिकरण, बाल कल्याण समिति के सदस्य, पुलिस विभाग तथा श्रम विभाग की बाल श्रम उन्मूलन हेतु भूमिका पर चर्चा की गयी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल, सहायक श्रम आयुक्त उमेश राय, श्रम प्रर्वतन अधिकारी आशा पुरोहित, प्रो0 आराधना शुक्ला, पैरा लीगल वालैंटियर कविता बिष्ट व टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें