अल्मोड़ा:-राज्य मंत्री रेखा आर्य ने पशु सेवा केन्द्र का किया लोकार्पण
अल्मोड़ा 18 अगस्त, 2020 ।- राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) पशुपालन,मत्स्य एवं बाल विकास रेखा आर्या ने आज पशु सेवा केंद्र, बसंतपुर बडयार बिष्ट, विकासखंड-लमगड़ा के नव निर्मित अनावासीय भवन का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नवनिर्मित पशु सेवा केंद्र के खुलने से क्षेत्र के कई ग्रामों के पशुपालक लाभान्वित होंगे व पशुपालन से सम्बब्धित समस्याओें से काफी हद तक निजात मिल पायेगी।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल द्वारा की गयी। इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, ब्लॉक प्रमुख लमगड़ा, ग्राम प्रधान जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस अवसर उपस्थित लोगो द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया ।
इस कार्यक्रम में डॉ रचना टम्टा, डॉ मोनिका जोशी, डॉ सुनील उपाध्याय, पशुधन प्रसार अधिकारी रविंद्र सिंह राणा, ललित भाकुनी, ग्रामीण निर्माण विभाग से अधिशासी अभियन्ता नितिन पाण्डेय, एन0 सी0 मुंगली, वाई0 के0 भट्ट उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा डॉ. रविंद्र चन्द्रा ने किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें