अल्मोड़ा-मानसून सीजन पूर्व तैयारियों को लेकर ,डीएम की अध्यक्षता में बैठक
अल्मोड़ा 28 मई, 2020। जिलाधिकारी/अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नितिन सिंह भदौरिया ने मानसून सीजन पूर्व की तैयारियों को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कलैक्ट्रट सभागार में की।
जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून से पूर्व जो तैयारियॉ की जानी है, सम्बन्धित विभाग समय से अपनी कार्य योजना तैयार करना सुनिश्चित करें। ताकि मानसून के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि तहसील स्तर पर उपलब्ध आस्का लाइट, पैलीगन लाइट, सर्च एवं हेड लाइट सहित आपदा के जरूरी उपकरण, संसाधन का परीक्षण कर लिया जाय। ताकि खराब होने की स्थिति में लाइट एवं उपकरणों की रिपेयरिंग मानसून सीजन से पूर्व की जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व से चिन्हित डेंजर जोन व भूस्खलन जोन पर दोनों छोर पर जेसीबी मशीन व पर्याप्त संसाधन तैनात करने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र के जेई, एई का मोबाईल नम्बर तथा जेसीबी वाहन चालक का नाम तथा मोबाईल नम्बर भी अपने पास उपलब्ध रखने के निर्देश दिए, ताकि सड़क मार्ग अवरूद्ध होने पर तत्काल संबंधित से सम्पर्क किया जा सके। बरसात के दौरान नालियां बन्द होने से मलबा सड़क में आ जाता हैं जिससे सड़क क्षतिग्रस्त एवं आवागमन के लिए बाधित हो जाती है। इस हेतु सडक की नालियों की परस्पर सफाई करवायी जाय।
जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मानसून सीजन में पानी की सप्लाई बाधित न हो इस हेतु अभी से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाय। विद्युत विभाग को भी बिजली की कनेक्टिविटी बनाये रखने हेतु पर्याप्त स्टाफ तैयार रखने को कहा। पशुपालन विभाग को मानसून सत्र में पशुओं के लिए चारा की उपलब्धता बनाये रखने व पशुओं में लगने वाली बीमारियों के लिये आवश्यक दवाई आदि की भी उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए। मानसून सीजन में गर्भवती महिलाओं को कोई समस्या न हो इस हेतु स्वास्थ्य विभाग गर्भवती महिलाओं का चिन्हीकरण कर हीमोग्लोबिन आदि की जांच करने करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आपातकालीन समय में विभिन्न प्रकार के उपकरणों के अलावा जीवन रक्षक औषधियो की उपलब्धता एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी से दूरस्थ क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न अग्रिम उपलब्ध कराने एवं जनपद के पेट्रोल पम्पों में समुचित ईधन उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दियें। शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को संवदेनशील विद्यालयों एवं आंगनबाडी केंद्रों का चिन्हीकरण करते हुए उसकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। जनपद में संचार व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दूरसंचार विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दियें कि आपदा के कारण किसानों की कृषि भूमि एवं उनके फसलों का नुकसान होने पर तत्काल मौका मुआयना किया जाय, तथा संबंधित उपजिलाधिकारियों को इसकी जानकारी उपलब्ध कराते हुए क्षति का आंकलन प्रस्तुत करें ताकि किसानों को तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराया जा सकें।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, के अलावा जनपद के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
  
 
 
 
 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          
                                                         