अल्मोड़ा- प्रवासियों की आमद बढ़ने से जिला प्रशासन सतर्क ,डीएम ने दिए यह दिशा निर्देश
अल्मोड़ा 19 मई, 2020। लॉकडाउन अवधि में बाहरी राज्यों से जनपद में आने वाले प्रवासियों को होम कोरोनटाईन कियें जाने, उन्हें उनके गन्तव्य तक पहुंचाने तथा चिकित्सकीय परीक्षण कराने आदि के संबंध में आज जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने राजकीय होटल मैनेंजमेट संस्थान अल्मोड़ा का सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि बाहरी राज्यों से जनपद में आने वाले व्यक्तियों के लिए जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी एवं दायित्व सौपे गयें हैं वे अपने दायित्वों को निवर्हन संवेदनशील होकर सर्तकता के साथ करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।
उन्होंने आ रहे प्रावसियों की मोबाईल नम्बर सहित सूची व पूरा डाटा अद्यतन रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति का स्वास्थ खराब या लक्षण पाये जाने की दशा में उन्हे संस्थागत क्वारेन्टी किया जाय साथ ही सूचना कंट्रोल रूम को देना सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार बाहर से आने वाले प्रवासियों में 65 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों की रैण्डम सैम्पलिंग भी की जानी है इसके लिए होटल मेंनेजमेन्ट में ही सैम्पल कलैक्शन सेन्टर बनाया गया है। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एक विशेष टीम सैम्पल लेने के लिए तैनात करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले सभी व्यक्तियों का स्वास्थ टीम द्वारा अनिवार्य रूप से किया जाय तथा सभी का समुचित डाटा तैयार कर उन्हें होम कोरेनटाईन कियें जाने की दशा में उनके गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए उचित परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
उन्होने परिवहन विभाग के अधिकारियो को निर्देश दियें कि वाहन में जाने वाले व्यक्तियों को उनके गन्तव्य तक छोडा जाय किसी भी दशा में उन्हें अन्य स्थानों पर न उतारा जाय। और यह भी निर्देश दियें कि रात्रि के समय किसी भी दशा में वाहनों का संचालन न हों।
उन्होंने यह भी निर्देश दियें है कि जिन व्यक्तियों को होम कोरोनटाईन किया जा रहा हैं उन्हें स्वास्थ्य विभाग एवं सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु उन्हें जानकारी उपलब्ध करायी जाय तथा ग्राम स्तर पर गठित समिति द्वारा संबंधित व्यक्तियों पर निरन्तर निगरानी रखी जाय।
आज जनपद में कुल 239 प्रवासियों का आगमन हुआ जिनमें गुजरात से 194 लोग, हरियाणा से 14, पंजाब से 7, चंडिगढ़ से 5, दादर एवं नगर हवेली से 9, महाराष्ट्र से 4 और उत्तप्रदेश, दिल्ली व मध्य प्रदेश से 2-2 प्रवासी थे जिनका स्वास्थ्य परिक्षण कर उनके घरों के लिए रवाना किया गया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, सीएम डा0 सविता हयांकि, एसीएमओ डा0 दीपंांकर डेनियल, डिप्टी कलैक्टर गौरव पाण्डे, एआरटीओ केसी पलड़िया, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, सहायक परियोजना निदेशक डा0 एस के उपाध्याय, विनोद राठौर, विद्या कर्नाटक आदि उपस्थित रहें।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें