अल्मोड़ा:-नशा मुक्ति केंद्र में बदल गई इन युवाओं की जिंदगी ,डीएम अनुभव साझा
अल्मोड़ा 26 अप्रैल, 2020 – अल्मोडा में भयावह नशे से ग्रस्त युवाओ के कल्याण के लिए जिला प्रशासन के सहयोग व जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के सार्थक पहल पर हवालबाग में नशा मुक्ति केन्द्र संचालित किया जा रहा है।

यह केन्द्र अल्मोडा के प्रसिद्ध आयुर्वेदिक चिकित्सक व समाजसेवी डाँ अजीत तिवारी के निर्देशन में चल रहा हैं। इस केन्द्र में नशे से ग्रसित युवा जो भर्ती किये जाते हैं उन्हें बिना किसी प्रताड़ना के ठीक करने की कोशिश की जाती है।
जिसमें आयुर्वेदिक चिकित्सा, प्राकृतिक चिकित्सा, मर्म चिकित्सा, योग, यज्ञ, ध्यान, खेलकूद, सकारात्मक कक्षाओ के द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र में चिकित्सा की जाती है।
केन्द्र में बिताये 5-6 माह के बाद नशे की आदत को छोडकर एक सकारात्मक सोच के साथ जीवन बिताने के उद्देश्य से निकले दो युवाओं ने कैम्प कार्यालय मे जिलाधिकारी से भेंट की और अपने अनुभव साझा किये। केन्द्र से निकले एक युवा रियाज ने बताया कि नशा मुक्ति केन्द्र हवालबाग में बिताये कुछ महीने मेरे जीवन को बदलने में सहायक हुये हैं अब मैं प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कर रहा हूँ और अच्छा महसूस कर रहा हूं।
एक दूसरे युवा हिंमाशु ने भी बताया कि अपना रोजगार शुरू कर दिया है और जिसमें पूरा समय दे रहा हॅू। जिलाधिकारी ने दोनों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देते हये उन्हे सम्मानित भी किया और कहा कि वे अन्य लोगों के लिए रोल माॅडल बन सकते हैं। अगर दृढ इच्छा शक्ति हो तो नशे की लत से बाहर निकलकर एक नये जीवन की कामना की जा सकती है।
इस दौरान डाँ अजीत तिवारी और निर्भया प्रकोष्ट की महिला अधिवक्ता अभिलाषा तिवारी भी उपस्थित थीं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें