अल्मोड़ा- दोहे के माध्यम से कोरोना से बचाव का नायाब संदेश- देखें वीडियो
अल्मोड़ा। वैश्विक महामारी कोविड-19 की इस जंग में देश का प्रत्येक नागरिक अपने अपने स्तर से सहभागिता निभाने का प्रयास कर रहा है।
इसी क्रम में राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख के शिक्षक हरीश चंद्र पांडे कोरोना से बचाव के लिए दोहे के माध्यम से लोगों को घरों में रहने का संदेश दे रहे हैं।
“मानव तन अनमोल है, जतन करो हर कोय।
इत उत व्यर्थ जो भ्रमण करे, सो कोरोना होय।
जैसे दोहे के माध्यम से हरीश चंद्र पांडे लोगों के बीच में कोरोना संकट से बचने और घर पर ही रहने का संदेश दे रहे हैं ।
राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख में प्रवक्ता संस्कृत के पद पर कार्यरत हरिश्चंद्र बताते हैं कि, प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा बताए गए 7 नियमों को लोगों तक अपने स्वर के माध्यम से पहुंचाने के उद्देश्य से उनके द्वारा लयबद्ध इन दोहों की रचना की गई है।
उनके द्वारा कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे डॉक्टर नर्स स्वच्छक कर्मी प्रशासन आज को देखते हुए उनका सम्मान करने का आवाहन किया गया है।
2 गज की दूरी तथा मास्क लगाकर चलने आज पता चल गया हाथों को धोते रहने को भी अपने दोहे के माध्यम से बताया गया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरीशंकर काण्डपाल ने उनकी इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि , हरीश चंद्र पांडे विद्यालय में संगीत के समस्त कार्यक्रमों में अपना सहयोग देते रहते हैं।
उनके नेतृत्व में बच्चे प्रति वर्ष संस्कृत प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हैं ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें