अल्मोड़ा-डीएम के निर्देशन में वृहद पशु टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
अल्मोड़ा 23 सितम्बर। पशुपालन विभाग द्वारा राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत पशुओं में वृहद टीकाकरण अभियान की एक दिवसीय कार्यशाला जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में विकास भवन में सम्पन्न हुई। इस दौरान जनपद के पशु चिकित्साधिकारी व कई पशुपालक उपस्थित रहे। यह अभियान 23 सितम्बर से 04 नवम्बर, 2020 तक चलेगा।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि इस अभियन का मुख्य उददेश्य किसानों के पशुओं को स्वस्थ रखना है जिससे वे सम्पन्न बन सके। ‘‘स्वस्थ पशु खुशहाल किसान, उत्पादक पशु सम्पन्न किसान‘‘ की परिकल्पना को साकार करते हुए इस अभियान के तहत पशुओं को टीकाकरण लगाया जाय। उन्होंने कहा कि सभी पशु पालक अपने गौवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं को मुॅहपका, खुरपका रोग से बचाव हेतु टैगिंग एवं टीकाकरण करवायें साथ ही पशुपालन विभाग की टीम को सहयोग प्रदान करें। जिलाधिकारी ने विभाग को समस्त न्याय पंचायत स्तर तक इस अभियान के अन्तर्गत टीकाकरण करने के निर्देश दिये।

मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि पशुपालक का पशु यदि स्वस्थ होगा तो उसमें उत्पादक क्षमता भी अधिक रहेगी जिससे किसानों आय दुगनी करने में भी सहायता मिलेगी। मुख्य पशु
चिकित्साधिकारी डा0 रविन्द्र चन्द्रा ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत पशुओं को निःशुल्क टीके लगाये जायेंगे। टीकाकरण से पूर्व सभी पशुओं के कान में टैगिंग एवं पेट के कीड़ों की दवाई भी दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि पशुपालक टीकाकरण हेतु घर आयी टीम को सहयोग प्रदान करें और स्वास्थ्य कार्ड अवश्य बनवा लें। अधिक जानकारी के लिए निकटवर्ती पशु चिकित्सालय केन्द्र से सम्पर्क किया जाय। उन्होंने बताया कि इस अभियान के माध्यम से अगले पाॅच वर्षों में पशुओं के खुरपका एवं मुॅहपका रोग का उन्मूलन टीकाकरण के द्वारा किया जाना है।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी के0 के0 पंत, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह, पशु चिकित्साधिकारी डा0 आर0 ए0 दीक्षित के अलावा अन्य पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित थे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें