अल्मोड़ा:- गणेश पूजा के साथ 23 अगस्त को शुरू होगा मां नंदा देवी मेला
अल्मोड़ा 31 जुलाई, 2020 । जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में नन्दादेवी मेले के आयोजन के सम्बन्ध में कमेटी के सदस्यों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में इस वर्ष होने वाले नन्दादेवी मेले के आयोजन के सम्बन्ध में रूपरेखा निर्धारित की गयी।
कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में हुई बैठक में तय किया गया है कि इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए रंगारंग कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम व मन्दिर परिसर में दुकानें आदि नहीं लगेंगी।
उन्होंने बताया कि 23 अगस्त से प्रारम्भ होने वाले नन्दादेवी मेले का शुभारम्भ गणेश पूजा के साथ होगा। 24 अगस्त को केले के खामो को आमंत्रित किया जायेगा। 25 अगस्त को केलो के खामो को मन्दिर परिसर में लाया जायेगा व 28 अगस्त को मेले का विधिवत् समापन होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए सिमित संख्या में ही उक्त आयोजन की अनुमति दी जायेगी साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन का पूर्ण पालन करना होगा। मन्दिर परिसर में निश्चित दूरी पर गोले लगाकर श्रद्वालु उसमें पूरी समाजिक दूरी का पालन करते हुए दर्शन कर सकेंगे।

उन्होंने उपजिलधिकारी के साथ एक बैठक कर मेले के आयोजन व समापन के दौरान सभी गतिविधियों को तय करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मन्दिर के गेट पर मेडिकल की टीम द्वारा चैकअप किया जायेगा साथ ही सामाजिक दूरी का पालन हो इसके लिए पुलिस बल भी स्थान-स्थान पर तैनात किये जायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि मन्दिर समिति डोला विसर्जन में शामिल होने वाले समिति संख्या के लोगो की सूची प्रशासन को देंगे। इस दौरान बैठक में अन्य बिन्दुओं पर भी मेला पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया।
जिलाधिकारी ने मेले के दौरान प्रशासन की ओर से हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
इस बैठक में अपरजिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, अध्यक्ष मनोज वर्मा, संयोजक मनोज सनवाल, कमेटी के किशन गुरूरानी, अतुल अग्रवाल, तारा चन्द जोशी, दिनेश गोयल, एल0के0 पंत, अनूप साह, नरेन्द्र कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें