अल्मोड़ा:- ऐतिहासिक मल्ला भवन को पुराने स्वरूप में लाने को लेकर कार्यशाला
अल्मोड़ा 13:- उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् के तत्वाधान में आज विकास भवन सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उददेश्य जनपद में पर्यटन गतिविधियों का बढ़ावा देने के साथ-साथ वर्तमान में कलैक्ट्रेट (मल्ला महल) में पुर्ननिर्माण कार्यों के सम्बन्ध में जागरूकता व सुझाव प्राप्त करना था। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि कलैक्ट्रेट को हैरिटेज एवं कल्चर सेन्टर बनाने के लिए वर्तमान में पुर्ननिर्माण कार्य चल रहा है।
उन्होंने कहा कि इसका उददेश्य ऐतिहासिक मल्ला महल को अपने पुराने स्वरूप में लाकर इसे पर्यटन गतिविधियों से जोड़ना है जिससे बाहर से आने वाले पर्यटक अल्मोड़ा के इतिहास व यहाॅ शासन करने वाले राजाओ के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से लोगो के सुझाव लिए जायेंगे और लोगो द्वारा दिये गये सुझावों पर अमल करने का प्रयास किया जायेगा।
इस कार्यशाला में उपस्थित उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् की सीमा शर्मा ने पावर पाइंट के माध्यम से पुर्ननिर्माण कार्यों के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक स्थान को बिना किसी छेड़छाड़ कर उसे पुराने स्वरूप में लाया जा रहा है जिससे अल्मोड़ा के इतिहास के बारे में लोगो को जानकारी होगी। उन्होंने कहा कि मल्ला महल में म्यूजियम, कुमाऊॅनी कैफे, आर्ट गैलरी, पर्यटक सूचना केन्द्र आदि बनाया जाना प्रस्तावित है। इस दौरान पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यशाला में परियोजना निदेशक नरेश कुमार, होटल एसोशिएशन के अध्यक्ष पूरन सिंह अधिकारी, सचिव हरीश जोशी, पूर्व अध्यक्ष राजेश बिष्ट, विभिन्न सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने सुझाव व वक्तव्य दिये गये।
इस दौरान महाप्रबन्धक उद्योग डा0 दीपक मुरारी, आजीविका के सहायक प्रबन्धक प्रदीप सिंह गुसाई, प्रबन्धक होलीडे होम शीला शाह, किरन आर्या, स्वाति राय, शीला तिवारी, गगन अरोड़ा, प्रीति भण्डारी, वन्दना सिंह, गीताजंली, कमला बिष्ट आदि उपस्थित थे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें