अल्मोड़ा:-एतिहासिक कलैक्ट्रेट भवन के पुनर्निर्माण का भूमि पूजन
अल्मोड़ा:-ऐतिहासिक कलैक्ट्रेट भवन (मल्ला महल) को हेरिटेज स्थल के रूप में विकसित किये जाने के उद्देश्य से उसमें किये जाने वाले पुर्ननिर्माण कार्यों की शुरूआत आज श्री राम शीला मंदिर में पूजन एवं विधि विधान के साथ जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने की।
उन्होंने कहा कि पौराणिक राम मंदिर एवं इसके बाहर लगाई गयी रैलिंग आदि को हटाकर इसे पुराने स्वरूप में लाया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि कलैक्ट्रैट को यहां से स्थानान्तरित करने के पश्चात मल्ला महल एवं रानीमहल के पुर्ननिर्माण कार्याें को प्रारम्भ किया जायेगा। अभी राम शीला मन्दिर का पुर्ननिर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि यहां पर पर्यटको हेतु एक म्यूजियम, कुमांउनी कैफे, आर्ट गैलरी, आदि भी विकसित की जायेगी। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा हेतु यह अपने आप मे एक विशिष्ट महत्व का स्थान है इस बात को ध्यान मे ंरखते हुये इसे पर्यटको के हब के रूप में विकसित किया जायेगा। कुमाऊॅनी व्यंजनों पर आधारित कैफे में स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ पर्यटको द्वारा लिया जायेगा।

इसके साथ ही पारम्परिक कुमांउनी बाखली का भी निर्माण किया जाएगा ताकि यहां पर लोगों को पूर्ण कुमांउनी संस्कृति की झलक देखने को मिले।
उन्होंने कहा कि इस कार्य के अनुश्रवण हेतु आयुक्त कुमाॅऊ मण्डल की अध्यक्षता में कमेटी का गठन भी किया गया है जिसमें स्थानीय लोगों को भी शामिल किया गया है। यह समिति कलैक्ट्रेट भवन में होने वाले पुर्ननिमार्ण एवं पर्यटन की दृष्टि से हैरिटेज स्थल के रूप मे विकसित किये जाने वाले कार्यों हेतु अपने सुझाव देने के साथ ही प्रभावी अनुश्रवण करेगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, समिति के सदस्य जयमित्र बिष्ट, मुक्ति दत्ता, पर्यटन विकास परिषद की आर्किटेक्ट स्वाती राय, शीला तिवारी, दिनेश चन्द्र आदि उपस्थित थे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें