अल्मोड़ा- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार ,महिला की मौत-तीन घायल
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद स्याल्दे विकासखंड अंतर्गत चिचौंन के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार। कार में सवार थे चार लोग जिनमें ,महिला की मौत व तीन घायल। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में किया भर्ती।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह अल्मोड़ा जनपद के स्याल्दे ब्लाक अंतर्गत चिचौंन के पास एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
कार में देघाट के रहने वाले अशोक अग्रवाल का परिवार सुबह अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ था।
कार में अशोक अग्रवाल की माता शांति देवी , पत्नी सुनीता अग्रवाल और पुत्र यस बैठे थे। सुबह 6:00 बजे चिचौंन के पास कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई इस हादसे पर मौके पर ही ही शांति देवी की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को 108 सेवा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक चिकित्सा उपचार देने के बाद रामनगर के लिए रेफर कर दिया गया है घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है अशोक अग्रवाल के परिवार को दाबाद विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जाना था लेकिन रास्ते में ही यह हादसा हो गया घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें