अल्मोड़ा: सोमेश्वर हादसे में मृतक की हुई शिनाख्त ,बिंदुखत्ता निवासी था कैंटर चालक
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत सोमेश्वर के दिरौडी देवी मंदिर के पास आज सुबह कैंटर यूके 04 सी बी-5598 खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसकी शिनाख्त हो चुकी है। मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान बिंदुखत्ता निवासी भुवन गोस्वामी पुत्र जगत नाथ गोस्वामी उम्र 38 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है तथा हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह तड़के दिरौडी देवी मंदिर के निकट एक कैंटर के करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त नैनीताल जनपद के बिंदुखत्ता निवासी भुवन गोस्वामी के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें