अल्मोड़ा: मंत्री रेखा आर्य ने कोरोना से जंग में विधायक निधि से जारी किए 75 लाख
सोमेश्वर स्वास्थ्य केंद्र में लगेंगे 25 ऑक्सीजन युक्त बेड
अल्मोड़ा 13 मई। बाल विकास मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक रेखा आर्या ने अपनी विधायक निधि से स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर में कोविड उपचार हेतु 75 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की है इस निधि से चिकित्सालय में 25 आँक्सीजन युक्त बेड लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए उन्होंने सोमेश्वर चिकित्सालय में शीघ्र 25 आँक्सीजन युक्त बेड लगाए जाने हेतु जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया से वार्ता की है।
मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि 75 लाख की धनराशि से लगने वाले ये सभी बेड आँक्सीजन युक्त होंगे क्योंकि कोरोना महामारी में प्रथम दृष्टया मरीजों को आँक्सीजन की जरूरत होती है और समय से आँक्सीजन न मिलने के कारण कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ रहा है जिस कारण उनकी पहली प्राथमिकता अपने क्षेत्रवासियों के लिए महामारी की इस घड़ी में आँक्सीजन युक्त उपचार की व्यवस्था करना है। जिसके लिए उन्होंने आज अपनी विधायक निधि से धनराशि आवंटित करने के साथ साथ सम्बन्धित अधिकारियों को इस दिशा में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं ताकि समय रहते हुए बेडो और आँक्सीजन की व्यवस्था की जा सके ।
मंत्री रेखा आर्य ने सभी लोगों से अपील है कि इस महामारी में घबराने की आवश्यकता नही है किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर चिकित्सकों से संपर्क कर प्राथमिक उपचार लें और कोविड संबंधित सभी आवश्यक नियमों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें इसके साथ ही उनके द्वारा प्रदेश व सोमेश्वर विधानसभा की जनता को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि संकट की इस घड़ी में उनकी विधायक/बेटी उनके साथ पूर्णतः खड़ी है इस लिए किसी प्रकार की घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में मंत्री पद के निर्वहन के साथ-साथ मैं सोमेश्वर की देवतुल्य जनता के साथ हर पल चट्टान की तरह खड़ी रहूॅगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें