अल्मोड़ा :भतरौंजखान के पास खाई में गिरी कार, पिता पुत्री की मौत- छह घायल

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां भतरोंजखान-रामनगर मोटरमार्ग में चौड़ीघट्टी के पास गहरी खाई में गिरी प्रवासियों की
कार। घटना में पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत, छह घायल। बताया जा रहा है हादसे का शिकार युवती की 27 अप्रैल को थी शादी। दिल्ली में रहता था हादसे का शिकार परिवार, यहां गांव में होनी थी बिटिया की शादी।
प्राप्त घटनाक्रम के अनुसार के अनुसार होंडा सिटी कार संख्या यूपी 16 एएक्स /3524 में सवार होकर दिल्ली से यह परिवार बीती रात अपने धमेड़ा अंतर्गत ग्राम कपोली के लिए निकला था। आज सुबह लगभग 8:00 बजे चौड़ीघट्टी के पास चालक अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कमल सिंह रावत 55 वर्ष तथा उनकी पुत्री किरन रावत वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व घायलों को खाई से निकाला गया। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मछोड़ ले गये, जहां से गम्भीर घायलों को रामनगर के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कमल सिंह रावत दिल्ली में बस गए थे उन्होंने अपनी पुत्री किरन का विवाह पैतृक गांव धमेड़ा अंतर्गत ग्राम कपोली में करने का फैसला लिया था जिसके चलते वह यहां आ रहे थे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें