अल्मोड़ा: करंट की चपेट में आकर श्रमिक की दर्दनाक मौत, ऐसे हुआ हादसा
बिजली की लाइन बिछाने का चल रहा था कार्य, पोल जमीन में गाड़ने के दौरान हुआ हादसा
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां सोमेश्वर में बिजली की लाइन बिछाने के दौरान करंट की चपेट में आकर एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन श्रमिक झुलस कर घायल हो गए।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक यहां सोमेश्वर में साईं पुल के नीचे विद्युत लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है, बताया जा रहा है चार नेपाली मजदूर लोहे का बिजली का पोल जमीन में गाड़ने के लिए खड़ा कर रहे थे कि ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गया , घटना में चारों मजदूर करंट की चपेट में आकर घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों नंदलाल 26 वर्ष को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन अन्य श्रमिकों का उपचार किया जा रहा है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें–
45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पहले से रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं
अल्मोड़ा । जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वैक्सीनशन का कार्य गतिमान है। जिसमे 45 वर्ष से ऊपर आयु के नागरिकों को बिना रजिस्ट्रेशन के चयनित जगहों पर टीका लगाया जा रहा है, ऐसे नागरिकों को टीका लगने वाली जगहों पर ही फॉर्म भरा कर टीका लग रहा है उन्हें पहले से रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नही है।
उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगो को निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के उपरान्त अपाइंटमेंट मिलने के बाद ही वैक्सीन लगायी जा रही है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि वैक्सीन लगाने हेतु 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को रजिस्ट्रेशन के उपरान्त स्लाॅट बुक कराने के बाद ही वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें