अल्मोड़ा: एसएसपी पंकज भट्ट ने संभाला चार्ज
नशे के तस्करों पर लगेगी लगाम, साईबर अपराधों की रोकथाम को चलेगा अभियान
अल्मोड़ा। जनपद के नवनियुक्त एसएसपी पंकज भट्ट ने आज पदभार ग्रहण किया इससे पहले दफ्तर पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया।
पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि ड्रग्स की रोकथाम वह इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
कहा कि जनपद में प्राथमिकता के आधार पर ’मादक पदार्थो की तस्करी के रोकथाम एवम बढ़ते साइबर अपराधों से आमजन को जागरूक’ एवं ठोस कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। ’लम्बित अभियोगों का अनावरण करने एवं सभी थाना प्रभारियों को जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनते हुए निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित’ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी थानों में जनता की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना जाए और उनका निदान हो इसके लिए केसों का रजिस्ट्रेशन 100 फ़ीसदी हो इसके प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा साइबर क्राइम से बचाव हेतु जन जागरूकता लाई जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें