अब हमें बचना भी है और आगे भी बढ़ना है-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोविड-19 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने पांचवे संबोधन में कहा कि एक वायरस ने आज पूरी दुनिया को तहस-नहस कर दिया है , विश्व भर में करोड़ों जिंदगियां संकट का सामना कर रही है सारी दुनिया जिंदगी को बचाने की जंग में जुटी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा भारत ने आपदा को अवसर में बदला है , आत्मनिर्भर भारत संकट से बच सकता है , थकना टूटना हारना मंजूर नहीं ,भारत की प्रगति में ही विश्व की प्रगति समाहित है ,बचना भी है और आगे बढना भी है।
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट का सामना करते हुए, नए संकल्प के साथ मैं आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रहा हूं. ये आर्थिक पैकेज ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा।
पैकेज की घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये विशेष आर्थिक पैकेज 20 लाख करोड़ रूपये का है. ये भारत की जीडीपी का करीब-करीब 10 प्रतिशत है.” उन्होंने कहा कि 20 लाख करोड़ रूपये का ये पैकेज 2020 में आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा ,आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए अब देश का आगे बढ़ना अनिवार्य है।
यह आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, लघु-मंझोले उद्योग, एमएसएमई के लिए है , जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है, जो आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की ये भव्य इमारत, पांच पिलर्स पर खड़ी होगी. पहला पिलर इकॉनॉमी एक ऐसी इकॉनॉमी जो इक्रिमेंटल चेंज नहीं बल्कि क्वांटम जंप लाए दूसरा पिलर इफ्रास्ट्रकचर, एक ऐसा इफ्रास्ट्रकचरजो आधुनिक भारत की पहचान बने. तीसरा पिलर हमारा सिस्टम, एक ऐसा सिस्टम जो बीती शताब्दी की रीति-नीति नहीं, बल्कि 21वीं सदी के सपनों को साकार करने वाली तकनीक व्यवस्थाओं पर आधारित हो, चौथा पिलर हमारी डेमोग्राफी, दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी में हमारी डेमोग्राफी हमारी ताकत है, आत्मनिर्भर भारत के लिए हमारी ऊर्जा का स्रोत है पांचवां पिलर डिमांड, हमारी अर्थव्यवस्था में डिमांड और सप्लाई चेन का जो चक्र है. जो ताकत है, उसे पूरी क्षमता से इस्तेमाल किए जाने की जरूरत है।
पीएम मोदी ने कहा कि इस संकटकाल में हमें लोकल ने ही बचाया है , तथा हमें लोकल के महत्व का भी एहसास हुआ है।
आज से हर भारतवासी को अपने लोकल के लिए ‘वोकल’ बनना है. पीएम मोदी ने कहा,”आज से हर भारतवासी को अपने लोकल के लिए ‘वोकल’ बनना है ,न सिर्फ लोकल प्रोडक्ट खरीदने हैं, बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है.मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा देश ऐसा कर सकता है।
पीएम मोदी ने कहा कि 18 मई से पहले लॉकडाउन के चौथे चरण की जानकारी साझा की जाएगी, उन्होंने कहा कि ये लॉकडाउन नए रंग-रूप-नियम वाला होगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें