अपडेट हरिद्वार:- हर की पौड़ी पहुंचे अपर मेला अधिकारी , किया निरीक्षण
हर की पौड़ी पहुंचे अपर मेला अधिकारी , किया निरीक्षण
(अरुण कश्यप)
हरिद्वार:- भारी बारिश के चलते हर की पौड़ी के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह तथा ललित नारायण मिश्र ने घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने गंगा सभा के पदाधिकारियों से भी बातचीत की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि भारी बारिश के कारण ब्रह्म कुंड के पास स्थित दीवार ढह गई है , बिजली गिरने जैसी कोई घटना नहीं हुर्ई है।
बारिश के चलते दीवार ढहने के कारण फर्श क्षतिग्रस्त हुआ है तथा एक बिजली का पोल भी गिरा है।
इस दौरान पर अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि हर की पौड़ी में बिजली गिरने की सोशल मीडिया में चल रही खबर पूरी तरह निराधार है मात्र अफवाह है।
उन्होंने कहा भारी बारिश के कारण ब्रह्म कुंड के पास स्थित दीवार के नीचे पानी जाने से दीवार ढह गई है , जिसके अति शीघ्र मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा हर की पौड़ी पूरी तरह सुरक्षित है ,सभी क्षेत्रवासियों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 की स्थिति सामान्य होने के उपरांत श्रद्धालु पहले की तरह मां गंगा की पूजा अर्चना कर सकेंगे।
समाचार लिखे जाने तक अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे थे तथा हरिद्वार की मेयर भी मौके पर पहुंच चुकीं थी ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें