अनलॉक-2:- मेट्रो रेल स्कूल कॉलेज , राजनीतिक -धार्मिक समारोह पर 31 जुलाई तक रोक
नई दिल्ली:- वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत देश में लागू किए गए लॉकडाउन के प्रतिबंधों मैं केंद्र सरकार द्वारा क्रमबद्ध रूप से रियायतें दी जा रही हैं ,अनलॉक-01 के उपरांत आज सोमवार की रात अनलॉक-02 की गाइडलाइन जारी की जो 31 जुलाई तक लागू रहेगा।
अनलॉक-02 की गाइडलाइन के अनुसार स्कूल कॉलेज आगामी 31 जुलाई तक बंद रहेंगे।
मेट्रो रेल पिक्चर हॉल स्विमिंग पूल जिम आदि भी 31 जुलाई तक बंद रहेंगे।
गाइडलाइन के मुताबिक नाइट कर्फ्यू में ढील दी गई है रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान जरूरी कार्यों को छोड़कर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
इसके अलावा सरकारी ट्रेनिंग सेंटर 15 जुलाई से खोले जाएंगे ऑनलाइन क्लासेज और डिस्टेंस एजुकेशन भी जारी रहेगी, साथ ही कंटेनमेंट जोन को जिला प्रशासन तय करते हुए नियम कानून लगाएगा। इसके अलावा सामाजिक व राजनीतिक सभाओं पर भी प्रतिबंध रहेगा धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम में रोक है एंटरटेनमेंट पार्क और पब भी 31 जुलाई तक बंद रहेंगे।
कंटेनमेंट जोन में लॉक डाउन का सख्ती से पालन किया जायेगा. कंटेनमेंट जोन में केवल आवश्यक गतिविधियों की इजाजत दी गयी है, गाइडलाइन के मुताबिक सार्वजनिक जगहों, कार्यस्थलों पर और परिवहन के इस्तेमाल के दौरान फेस कवर या मास्क पहनना अनिवार्य है. सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर पूरी पाबंदी है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें