कोरोना की जंग में उत्तराखंड कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले
देहरादून। उत्तराखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत जनहित में तमाम फैसले लिए गए।
बैठक में शराब तथा पेट्रोल-डीजल में हेल्थ केयर टैक्स लगाने का अहम निर्णय लिया गया।
सरकार के इस फैसले के बाद आबकारी महकमे ने शराब के दामों में बढोत्तरी करने का निर्णय लिया है।
भारत में निर्मित अंग्रेजी शराब पर 20 रुपये से 200 रुपये प्रति बोतल तक बढोत्तरी की गई है।
देश के बाहर से आने वाली विदेशी मदिरा पर 475 रुपये प्रति बोतल तक की बढोत्तरी की गई है।
उत्तराखंड कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले—
कोरोना positive मरीज़ों को लेकर राज्य ने किया है बेहतर काम- कौशिक
Covid सेंटर को किया जाएगा और बेहतर- कौशिक
कोरोना से लड़ने को सितम्बर माह तक के लिए राज्य सरकार ने की तैयारी- कौशिक
– प्रवासी लोगों की व्यवस्था के लिए ग्राम प्रधानो को home quarantine के लिए दिए गए कई अधिकर- कौशिक
सितम्बर से आगे October November तक की सरकार ने बनाई है व्यवस्था- कौशिक
प्रवासी उत्तराखंडवासियों के जितने पंजीकरण किए गए सभी को लाया जाएगा
देशी शराब पर 20 रुपये प्रति बोतल की बढोत्तरी की गई है।
पेट्रोल पर बढे दो रुपये प्रति लीटर वहीं डीज़ल पर एक रुपये प्रति लीटर की बढोत्तरी की गई है।
उत्तराखंड में पेट्रोल 2 रुपये और डीजल के दाम 1 रुपये प्रति लीटर बढोत्तरी का फैसला लिया गया।
शराब के दामों में तीन कैटेगरी में वृद्धि की गई है जो 20 रुपये से लेकर 475 रुपये के बीच है।
उत्तराखंड लौटने वाले प्रवासियों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू होगी।
हरिद्वार में अस्थि विसर्जन पर लगी रोक हटा दी गई है।
उद्यमियों को ऋण सब्सिडी में लाभ मिलेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
Delhi se bula lo bandoo ko
very good sir