चंपावत- दुर्गम गांव कलमेड़ी पहुचीं स्वास्थ्य विभाग की टीम , हेल्थ कैंप लगाकर किया ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण
चंपावत जिलाधिकारी नरेद्र सिंह भंडारी के निर्देशानुसार अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. इन्द्रजीत पांडे के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले के रोसाल के दुर्गम गांव कमलेड़ी पंहुचकर मेडिकल कैम्प लगाकर सामान्य रुप से सर्दी, बुखार से ग्रस्त ग्रामीणो का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क औषधिया प्रदान की तथा विगत 17 मई 2022 को बीमारी के कारण असमय काल कलवित हो गई बालिका के घर जाकर मृत्यु के कारण का पता लगाने की कोशिश की तथा परिजनों को सांत्वना दी।
मेडिकल कैम्प के दौरान डॉ इंद्रजीत पांडेय ने ग्रामवासियों को बताया कि सामान्य रूप से सर्दी जुकाम के लक्षण आमतौर पर संक्रमित होने के कुछ दिनों के भीतर विकसित होते हैं। इसके मुख्य लक्षणों गले में खराश,बंद और बहती नाक, छींक आना,खांसी व आम तौर पर अस्वस्थ महसूस करना है।उन्होंने अवगत कराया कि आमतौर पर यह सामान्यतः एक या दो सप्ताह के भीतर ठीक हो जाता है। परन्तु लक्षण तीन हफ़्तों से ज़्यादा रहते हैं तो लक्षण अचानक बदतर हो जाते है। सर्दी से होने वाली समस्याएँ हैं, जैसे छाती में दर्द या खाँसी के दौरान बलगम आना। यदि बच्चे या किसी बुजुर्ग व्यक्ति को लेकर चिंतित हैं, या कोई दीर्घकालिक बीमारी है जैसे कि फेफड़ों की बीमारी, तो तत्काल चिकित्सालय जाकर चिकित्सक से सम्पर्क कर परामर्श लें।
इस दौरान टीम में फ़ार्मासिस्ट सुरेश जोशी, लैब तकनीशियन बी. एम डंगवाल डाटा मैनेजर जितेंद्र पांडे, ए. एन. एम. गीता पन्त, आशा आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें