पिथौरागढ़ – पहाड़ से गिरे बोल्डर की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत
बंगापानी के शिलिंग गांव की घटना
Pithoragarh News: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां बंगापानी के शिलिंग गांव में एक ग्रामीण की बोल्डर की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बंगापानी शिलिंग गांव निवासी जगदीश प्रसाद खेतों में घुसे आवारा मवेशियों को भगाने के लिए गए थेकि इसी दौरान पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से खाई में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया वहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
जगदीश प्रसाद के निधन से पत्नी और तीन बच्चे गहरे सदमे में हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
तीसरी मंजिल से गिरकर राजमिस्त्री की मौत
पिथौरागढ़। मुनस्यारी में मकान में टाइल्स लगाते समय तीसरी मंजिल से गिरकर बिहार निवासी राजमिस्त्री की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय मिस्त्री रमेश प्रसाद कुशवाहा पुत्र कृष्णा प्रसाद कुशवाहा बनकट बेतिया बिहार का रहने वाला था वह अपने साथियों के साथ मुनस्यारी में रहकर राजमिस्त्री का काम कर रहा था।रमेश एक मकान की तीसरी मंजिल पर टाइल लगा रहा था कि इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। लोगों ने उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें