Uttarakhand: यहां शादी का देकर किया दुष्कर्म , डेढ़ लाख रुपये भी हड़पे

- पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की
Udham Singh Nagar Crime News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से सनसनीखेज खबर सामने आई है यहां रुद्रपुर के सिडकुल कर्मी से महिला सहकर्मी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है इतना ही आरोपित ने पीड़िता के 1.5 लाख रुपये भी हड़प लिए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
यहां पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया है कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश की निवासी है और हाल में अपने बच्चों के साथ रूद्रपुर रहकर सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम कर बच्चों का भरण पोषण कर रही है। इसी दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले पीलीभीत निवासी रामवीर जो उसके पड़ोस में रहता है ने उससे नजदीकियां बढ़ाईं और अपने झूठे प्रेमजाल मे फंसाकर उसके साथ शादी करने झांसा देकर अपने किराये के मकान में बार-बार शारीरिक संबंध स्थापित करने लगा। पीड़िता का आरोप है रामवीर उसे कई बार किच्छा बाईपास स्थित होटल में ले गया और वहां पर भी उसे जबरन शारीरिक संबंध बनाये और अश्लीलता की विडियो एवं फोटो बना लिए। जिसके बाद रामवीर धीरे-धीरे झूठे प्यार का हवाला देकर उसकी जमा पूँजी भी लेने लगा। जब उसके द्वारा कहा जाता कि यह रूपये बच्चों के भविष्य के लिए जमा कर रही हूँ तो वह कहता था हम दोनो साथ रहेंगे तू क्यों चिंता करती है। कुछ दिनो बाद वह छोटी छोटी बातो पर झगड़ा व मारपीट करने के साथ भी शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा।
पीड़िता का आरोप है अब तक रामवीर उससे फोटो व विडियो सार्वजनिक करने का डर दिखाकर उसकी जमा पूँजी एवं तनख्वाह के 1.5 लाख रूपये हड़प चुका है। कुछ दिन पूर्व रामवीर ने उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इस घटना की सूचना उसने थाना पुलिस को प्रेषित की। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी रामवीर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें