Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम में आज झमाझम बरसात का ऑरेंज अलर्ट , देखें जिलेवार
Dehradun, Uttarakhand Weather Update Today- उत्तराखंड में मानसून का प्रभाव बना हुआ है पहाड़ से लेकर मैदान तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे के भीतर चंपावत ,नैनीताल, अल्मोड़ा ,पिथौरागढ़ ,देहरादून ,हरिद्वार,उधम सिंह नगर और टिहरी जिले में बारिश रिकार्ड की गई। सबसे अधिक चंपावत जिले के टनकपुर में 30 एमएम जबकि नैनीताल जिले के चोरगलिया में 25 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज 6 अगस्त को भी राज्य के अधिकांश जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है जबकि 7 और 8 अगस्त को बारिश में तेजी के आसार जताए गए हैं वहीं 9 और 10 अगस्त को फिर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है मौसम विज्ञान केंद्र ने 10 अगस्त तक अधिकांश जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज 6 अगस्त मंगलवार को प्रदेश के चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल, हरिद्वार, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने से परहेज करने की हिदायत भी दी गयी है। उत्तराखंड में बारिश का क्रम भले ही धीमा पड़ा हो लेकिन मानसून का प्रभाव बरकरार है।
देहरादून में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित
देहरादून और मसूरी में सोमवार को भी मूसलाधार बारिश हुई, जिससे कुछ समय के लिए जनजीवन थम सा गया। मसूरी में तो बारिश के बाद घना कोहरा छा गया। देहरादून में भी मूसलाधार बारिश के कारण जगह-जगह जल भराव हो गया। जिससे वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, केदारनाथ पैदल मार्ग पर अतिवृष्टि के बाद से अलग-अलग स्थान पर फंसे यात्रियों को निकालने का काम जारी है। Uttarakhand Weather Update Today Nowcast Uttarakhand Forced Today
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें