Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में मानसून की एक्टिविटी फिर बढ़ी , आज यहां तेज बरसात का यलो अलर्ट

Dehradun,Uttarakhand Weather Update Today : उत्तराखंड में मानसून की गतिविधियां फिर तेज हो गई हैं प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे के भीतर सबसे अधिक पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में बारिश रिकार्ड की गई वहीं कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के तमाम इलाकों में बौछारें पड़ने से उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज भी राज्य के जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है वहीं कुछ स्थानों में एक से दो दौर की तेज बारिश भी देखने को मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में इस सप्ताह अच्छी बारिश होने की संभावना है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज शनिवार 13 जुलाई को राज्य के देहरादून , पिथौरागढ़,नैनीताल , चंपावत , पौड़ी गढ़वाल , अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है वहीं कुछ स्थानों में बिजली चमकने के साथ ही तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा उत्तरकाशी ,रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में भी हल्की से माध्यम बारिश की संभावना जताई गई है इन जिलों को भी येलो अलर्ट पर रखा गया है।
इस सप्ताह अच्छी बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि इस सप्ताह मानसून की सक्रियता के चलते प्रदेश भर में अच्छी बारिश होने की संभावना है उन्होंने बताया विशेषकर राज्य के पर्वतीय जनपदों में कई दौर की तेज बारिश हो सकती है। ऐसे में संवेदनशील इलाकों में जाने वालों को सतर्कता बरतनी चाहिए। चारधाम जाने वाले यात्रियों एवं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को अतिरिक्त सतर्कता रखनी चाहिए। Uttarakhand Weather Update Nowcast Uttarakhand Forced




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें